एक्टर शाहिद कपूर ने खुलासा किया था कि जब वे 3 साल के थे, तभी उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे। वे मां के साथ रहते थे, साल में सिर्फ एक बार पिता से मिल पाते थे। इस वजह से दूसरे बच्चे उन्हें तंग करते थे। शाहिद बोले- 3 साल का था, जब पेरेंट्स अलग हुए राज शमानी से बातचीत में शाहिद ने कहा- मैं एक ऐसे घर से आता हूं, जहां मैं जब 3 साल था, तब से ही मां-पापा साथ नहीं रहते थे। मैं मां के साथ ज्यादातर समय बिताता था। पिता को साल में सिर्फ एक बार देख पाता था। उन्होंने आगे कहा- माता-पिता आपके दो पैरों की तरह होते हैं। लेकिन जब एक पैर नहीं होता है, तो आपको ऐसा लगता है कि आप बैलेंस नहीं बना पा रहे हैं। जिस तरह से दुनिया बनी है, उसमें दोनों माता-पिता का रोल होता है। आप इसे परिभाषित नहीं कर सकते। ‘पापा नहीं, लेकिन नानाजी हमेशा मेरे लिए मौजूद रहते थे’ शाहिद ने बताया कि भले ही उनके पिता हर रोज मौजूद नहीं रहते थे, लेकिन नाना हमेशा उनके लिए खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि नानाजी के साथ बहुत अच्छी यादें भी हैं। बच्चे शाहिद को करते थे परेशान शाहिद ने बताया कि बचपन में आस-पास के बच्चे उन्हें इस चीज का फील कराते थे कि वे पिता के साथ नहीं रहते। इस बारे में उन्होंने कहा- बच्चे बहुत मतलबी होते हैं। जब आपके मां-पापा साथ नहीं होते, तो वे आपको इस बारे में बुरा फील कराते हैं। दूसरों बच्चों ने मुझे भी ऐसा फील कराया है। उन्हें नहीं पता होता था कि वे क्या कर रहे। लेकिन ऐसा लगता था कि मेरी जिंदगी ही खत्म हो गई है। शाहिद कपूर की मां नीलिमा ने 1979 में पंकज कपूर से शादी की थी। इस वक्त वे महज 16 साल की थीं। इनकी शादी महज 5 साल की चल पाई और 1984 में तलाक हो गया। तलाक के बाद पंकज ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली थी। वहीं, नीलिमा ने एक्टर राजेश खट्टर से शादी कर ली। लेकिन उनकी यह शादी भी टूट गई। इस शादी से उन्हें एक बेटा है, जिसका नाम ईशान खट्टर है। ईशान के साथ शाहिद अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘दंगल गर्ल’ ने शेयर किया कास्टिंग काउच का किस्सा:बोलीं- साउथ फिल्म का मिला था ऑफर, एजेंट ने कहा सबकुछ करने को तैयार हो?
शराब में डूबे रहते थे बिग-बॉस विनर करण वीर:सारे दोस्त आगे बढ़ गए, सुशांत इनके जूनियर थे, उन्होंने राह दिखाई; अब असल पहचान मिली
सोनू निगम ने पद्म पुरस्कार पर उठाया सवाल:बोले- किशोर कुमार को अब तक नहीं मिला अवॉर्ड, अलका, सुनिधि, श्रेया घोषाल भी इसकी हकदार