साउथ इंडस्ट्री के दो दिग्गज – मणिरत्नम और कमल हासन, 37 साल बाद एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। साल 1987 में आई कल्ट क्लासिक ‘नायकन’ के बाद दोनों की जोड़ी अब फिल्म ‘ठग लाइफ’ में नजर आएगी, जो 5 जून को रिलीज होने जा रही है। आज (18 अप्रैल) को चेन्नई में फिल्म का पहला गाना ‘जिंगुचा’ लॉन्च किया गया। इवेंट के दौरान कमल हासन ने मणिरत्नम के साथ दोबारा काम करने को लेकर दिल खोलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘इतने सालों बाद भी मणिरत्नम और मेरे बीच कुछ भी नहीं बदला। ये हमारी गलती है कि हमने इतने साल इंतजार किया साथ आने के लिए। हम अच्छी स्क्रिप्ट्स की तलाश में थे, इसलिए इतना वक्त लग गया। अब जो हम दोबारा साथ आए हैं, वो आप सभी ऑडियंस की वजह से मुमकिन हुआ है। हमें पहले ही साथ आ जाना चाहिए था। इसके लिए मैं माफी चाहता हूं।’ कमल हासन ने ‘ठग लाइफ’ की कहानी मणिरत्नम के साथ मिलकर लिखी है। इवेंट में उन्होंने कहा कि मणिरत्नम के साथ काम करते हुए उन्हें बार-बार अपने गुरु और मशहूर डायरेक्टर के. बालाचंदर की याद आती रही। ‘जब मैं मणिरत्नम के साथ काम करता हूं, तो मुझे बालाचंदर की याद आती है। मणि को अच्छी तरह पता है कि ये कितनी बड़ी तारीफ है। हमारे बीच एक-दूसरे के लिए गहरा सम्मान है।’ इतना ही नहीं, कमल ने मणिरत्नम का एक दिलचस्प निकनेम भी शेयर किया- ‘अंजु आरा मणिरत्नम’ यानी सुबह साढ़े पांच बजे वाले मणिरत्नम। हर दिन शूटिंग से पहले वो सबसे पहले सेट पर पहुंच जाते थे, इसलिए मैंने उन्हें ये नाम दिया,’ कमल हासन ने मुस्कुराते हुए कहा। बता दें, ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन के साथ त्रिशा, सिलंबरसन, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, नासर और अभिरामी जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है, कैमरा संभाला है रवि के चंद्रन ने और एडिटिंग की है ए श्रीकर प्रसाद ने। फिल्म को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जाइंट मूवीज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। साउथ सिनेमा में बड़ा नाम रहे के. बालाचंदर के. बालाचंदर साउथ के जाने-माने फिल्ममेकर थे। उन्होंने कमल हासन और रजनीकांत जैसे बड़े स्टार्स को फिल्मों में मौका दिया था। कमल हासन उन्हें अपना गुरु मानते हैं। कई बार उन्होंने कहा है कि उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत बालाचंदर सर की वजह से ही हुई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
राजीव सेन के आरोप पर बोलीं चारू असोपा:एक्स हसबैंड ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाए थे कि वह उनके दोस्त से बात करती थीं
दिशा पाटनी के घर के पीछे लावारिश बच्ची मिली:बरेली में एक्ट्रेस की बहन ने गोद में उठाया, दूध पिलाया तब चुप हुई
अनुराग कश्यप के खिलाफ इंदौर में भी शिकायत दर्ज:आरोप है कि उनके आपत्तिजनक बयानों से ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची