January 7, 2025
5 लाख के जूते पहनते हैं कृष्णा अभिषेक:बोले कभी मामा गोविंदा के कपड़े चुराकर पहनता था, एक शर्ट से पकड़ी गई चोरी

5 लाख के जूते पहनते हैं कृष्णा अभिषेक:बोले- कभी मामा गोविंदा के कपड़े चुराकर पहनता था, एक शर्ट से पकड़ी गई चोरी

कुछ समय पहले कृष्णा अभिषेक और गोविंदा 7 साल के झगड़े के बाद नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक साथ दिखाई दिए थे। इस दौरान दोनों ने डांस भी किया था। अब अर्चना पूरण सिंह ने इस एपिसोड का BTS वीडियो शेयर किया है। जिसमें कृष्णा ने मामा के साथ स्क्रीन शेयर करने पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि उनका 7 साल का वनवास खत्म हो गया। कृष्णा ने यह भी बताया कि वे कभी मामा गोविंदा के कपड़े चुराते थे। इतना ही नहीं, कृष्णा ने यह भी खुलासा किया कि इस एपिसोड में उन्होंने 5 लाख का जूता पहना था। कृष्णा बोले- मामा मेरी क्लास लगा सकते हैं अर्चना के BTS वीडियो में कृष्णा ने कहा- ऐसा मिलाप हुआ है, मजा ही आ गया। मुझे बहुत ज्यादा मजा आया। मैं सोचता हूं कि यह बेहतरीन पलों में से एक था। हम साथ थे। आज भी उन्होंने एक्ट के बीच में मेरी क्लास ली। पर वो मेरी क्लास ले सकते हैं क्योंकि वो मेरे मामा हैं। वो कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने बात रखने का मौका नहीं दिया, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने उनकी बहुत सारी चीजें चुराई हैं और उन्हें इस बारे में मालूम भी नहीं है। गोविंदा के कपड़े चुराकर पहनते थे कृष्णा कृष्णा ने यह भी बताया कि गोविंदा कभी-कभी उन्हें अपने कपड़े दे देते थे लेकिन जब कभी वो ऐसा नहीं करते थे, तो कृष्णा उनके कपड़े चुरा लेते थे। इस बारे में उन्होंने कहा- मेरे पास उनके कपड़ों का एक कलेक्शन है, जो उन्होंने अपने गानों में पहने हैं। जब मांगने पर वो अपने कपड़े मुझे नहीं देते थे, तो मैं चुरा लेता था। रात को मैं चुराता था और अगले दिन उन्हीं के सामने पहन कर घूमता था। उनके पास इतने सारे कपड़े थे कि उन्हें पता भी नहीं चलता था। हालांकि एक बार कृष्णा की यह चोरी पकड़ी गई थी। इस बारे में उन्होंने कहा- एक बार उन्होंने मुझे पकड़ लिया। मैंने उनकी एक शर्ट पहनी थी। पूछने पर मैंने कहा कि आपने ही मुझे दी थी। उन्होंने कहा कि मैं यह शर्ट दे ही नहीं सकता क्योंकि मुझे इसमें अभी फिल्म के कुछ शॉट्स देने हैं। इस तरह उन्होंने पहली बार मुझे पकड़ लिया। कृष्णा ने आगे कहा कि वह अब एक अलग जगह पर हैं क्योंकि उन्होंने 5 लाख रुपए के डोल्से और गब्बाना के जूते पहने हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.