January 27, 2025
76वां गणतंत्र दिवस:आमिर ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के सामने गाया राष्ट्रगान, अक्षय और शिल्पा समेत कई सेलेब्स ने शेयर किया पोस्ट

76वां गणतंत्र दिवस:आमिर ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के सामने गाया राष्ट्रगान, अक्षय और शिल्पा समेत कई सेलेब्स ने शेयर किया पोस्ट

आलिया भट्ट, करन जौहर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर गणतंत्र दिवस 2025 सेलिब्रेट किया। आज देश अपने 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। देश के सभी नागरिक खुशी और देशभक्ति की भावना के साथ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। आमिर खान ने गुजरात में मनाया गणतंत्र दिवस आमिर खान गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुजरात पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन किया। एक्टर गुजरात के केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास नजर आए हैं। जहां उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने तिरंगे को सलामी दी और फिर राष्ट्रगान गाया। प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा ने शेयर किया रिपब्लिक डे नोट प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, साथ ही भारतीय ध्वज का एक वीडियो भी पोस्ट किया। अनुष्का शर्मा ने भी अपनी स्टोरीज पर हैप्पी रिपब्लिक डे नोट पोस्ट किया। अक्षय कुमार ने भी अपनी स्टोरी पर शुभकामनाएं दीं। सुनील शेट्टी ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ फोटो पोस्ट की सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को शुभकामनाएं दीं। सुनील शेट्टी ने राष्ट्रीय ध्वज को गर्व से थामे हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की है। करण जौहर ने अपनी फिल्म की क्लिप शेयर की आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर भारतीय ध्वज की तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। जान्हवी कपूर ने भी अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, और वहीं करण जौहर ने अपनी फिल्मों से देशभक्ति से भरी क्लिप शेयर कीं। अर्जुन कपूर ने शेयर किया क्रिएटिव पोस्ट अर्जुन कपूर ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक क्रिएटिव पोस्ट शेयर किया है। अनन्या पांडे और परिणीति चोपड़ा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया। वरुण धवन ने शेयर की पोस्ट, अपकमिंग फिल्म को लेकर भी लिखा वरुण धवन ने गणतंत्र दिवस पर भारत की एकता का जश्न मनाते हुए राष्ट्रीय ध्वज थामे एक फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘इस गणतंत्र दिवस पर, आइए अपनी एकता की ताकत का जश्न मनाएं।’ उन्होंने हैशटैग ‘जय हिंद’ और ‘वन ईयर टू बॉर्डर 2’ भी लिखा। वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म को पहली वाली फिल्म बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस राष्ट्रीय ध्वज लहराती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.