पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने को लेकर विरोध जारी है। इसी बीच इंडियन स्टोरीज प्रोडक्शन हाउस ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी की घोषणा की है। फवाद की इस कमबैक फिल्म का नाम ‘अबीर गुलाल’ है और इसमें उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग बीते 29 सितंबर से लंदन में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशक आरती एस बागड़ी करेंगी। वहीं इसे विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरी और राकेस सिप्पी मिली प्रोड्यूस करेंगे। यूके में होगी पूरी शूटिंग, भारतीय देंगे म्यूजिक
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को अक्टूबर और नवंबर के महीने में यूके में ही शूट किया जाएगा। मेकर्स इस फिल्म को ग्रैंड इंटरनेशनल प्रोडक्शन बनाने में जुटे हैं। इसकी सपोर्टिंग कास्ट में इंडिया और यूके से कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। बॉलीवुड के एक लीडिंग म्यूजिशियन ने पहले ही इस फिल्म के 6 ओरिजिनल ट्रैक तैयार कर लिए हैं जिन्हें बॉलीवुड के ही फेमस सिंगर्स ने गाया है। विरोध के बाद रिलीज नहीं हाे पाई ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’
हाल ही में फवाद की ही फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ के लेकर देश में जमकर विवाद हुआ था। यह फिल्म देश में 2 अक्टूबर को रिलीज होनी थी। हालांकि, कई शहरों में जमकर हुए विरोध के बाद इसे रिलीज नहीं किया गया। राज ठाकरे ने किया था विरोध फिल्म को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक अध्यक्ष राज ठाकरे ने जमकर विरोध जताते हुए कहा था कि वो किसी भी हालत में किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने थिएटर मालिकों को चेतावनी भी दी थी कि अगर वो पाकिस्तानी फिल्म अपने थिएटर में चलाएंगे, तो उन्हें दुविधा हो सकती है। 8 साल बाद मिला बॉलीवुड प्रोजेक्ट
फवाद की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2016 में रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर ‘ए दिल है मुश्किल’ थी। इससे पहले भी वो 2016 में ही रिलीज हुई ‘कपूर एंड सन्स’ और 2014 में रिलीज हुई ‘खूबसूरत’ में काम कर चुके थे। ……………………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. फवाद की फिल्म की इंडिया रिलीज पर भड़के राज ठाकरे:कहा- किसी भी हालत में महाराष्ट्र में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे, थिएटर मालिकों को दी चेतावनी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज होने वाली है, जिस पर राज ठाकरे भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा है कि वो किसी भी हालत में किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। पूरी खबर पढ़ें… 2. मनसे नेता बोले- पाकिस्तानी एक्टर यहां आए तो पिटेंगे:थिएटर भी तोड़ देंगे; फवाद खान की फिल्म की इंडिया रिलीज पर विवाद पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’’ की इंडिया में रिलीज के ऐलान के बाद, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने एक बार फिर पाकिस्तान के कलाकारों और फिल्मों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में साफ-साफ कह दिया कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार या फिल्म को भारत में जगह नहीं मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हैदराबाद में प्रियंका चोपड़ा ने किया बालाजी मंदिर के दर्शन:माथे पर तिलक लगाए दिखीं, नए सफर का जिक्र कर कमबैक करने का दिया हिंट
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट यामिनी को नहीं मिल रहा घर:कहा- लोग पूछ रहे हैं हिंदू हूं या मुस्लिम, एक्टर होने की बात सुनकर कर देते हैं इनकार
अमिताभ बच्चन लगाते थे शत्रुघ्न की खटारा कार को धक्का:तेवर में गाड़ी में बैठकर कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ, बिग बी ने सुनाया किस्सा