May 14, 2025

9 टाइटल जीते, माइक टायसन से भी किया मुकाबला:बॉक्सिंग चैंपियन जूलियस फ्रांसिस अब बने राम चरण के बाउंसर, ऐसा रहा है करियर

एक्टर राम चरण और उनका परिवार लंदन में हैं, जहां उनका मैडम तुसाद में बनवाया गया मोम का पुतला जल्द ही सिंगापुर में प्रदर्शित होने वाला है। इस खास मौके पर राम ने अपने फैंस से मुलाकात भी की, जिनसे वह पुतला अनवीलिंग के दिन नहीं मिल पाए थे। इस आयोजन में उनके साथ एक खास मेहमान थे, जो एक बाउंसर के तौर पर आए थे। यह व्यक्ति और कोई नहीं, बल्कि ब्रिटिश हैवीवेट चैंपियन बॉक्सिंग जूलियस फ्रांसिस थे। जूलियस फ्रांसिस ने राम चरण के लिए बाउंसर का काम किया। राम की टीम ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें जूलियस अपने चैंपियनशिप बेल्ट को राम के कंधे पर रखने का अनुरोध करते दिख रहे थे। तस्वीरों में जूलियस मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि राम उनके साथ हाथ मिला रहे हैं और उनकी बेल्ट को देख रहे हैं। 60 साल के जूलियस इस खास मौके पर काले रंग के कपड़ों में थे और खुशी से वहां उपस्थित थे। जूलियस फ्रांसिस कौन हैं?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जूलियस फ्रांसिस का बॉक्सिंग करियर 1993 से 2006 तक चला। उन्होंने 2000 में माइक टायसन के खिलाफ मुकाबला किया था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जूलियस ने अपने करियर में चार ब्रिटिश हैवीवेट टाइटल्स, पांच कॉमनवेल्थ टाइटल्स और यूरोपीय टाइटल के लिए दो चैलेंज जीते। इसके अलावा, उन्होंने चार पूर्व या भविष्य के वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ भी मुकाबला किया। उनके पास लोंसडेल बेल्ट भी है। जूलियस के बॉक्सिंग करियर के बाद, उन्होंने 2007 में एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबला भी लड़ा। इसके बाद 2012 में उन्होंने लंदन में “रिंग एंवी” नामक स्टेज प्ले में एक्टिगं भी की। 2022 में जूलियस एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में आए, जब उन्होंने एक आदमी को बॉक्सपार्क वेम्बली में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हुए नॉकआउट कर दिया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.