Adipurush release: हनुमानजी के लिए रिजर्व होगी एक सीट!

Adipurush release: अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) लगातार चर्चा में है। हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि मेकर्स ने इस फिल्म के लिए हर सिनेमाहॉल में एक सीट हनुमान जी के नाम से खाली रखने का फैसला लिया है। इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि हनुमान जी के लिए रिजर्व सीट के बगल वाली सीटों के टिकट की कीमत बढ़ा दी गई है। हालांकि, अब मेकर्स ने ऐसी ख़बरों पर रिएक्शन दिया है और इसे कोरी अफवाह करार दिया है। रविवार को इस सिलसिले में फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने ट्वीट किया है।

‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने क्या कहा?

प्रोडक्शन कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “आदिपुरुष के बारे में मीडिया में मिसलीडिंग ख़बरें चल रही हैं। हम साफ़ करना चाहते हैं कि हनुमान जी के लिए रिजर्व रखी गई सीट के बगल वाली सीटों की कीमत में कोई अंतर नहीं होगा। झूठी जानकारी के चक्कर में ना पड़ें।”

‘आदिपुरुष’ के लिए एक सीट हनुमान जी की

इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने ही यह एलान किया था कि आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व रखी जाएगी। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “जहां भी रामायण का पाठ होता है, वहां हनुमान जी मौजूद रहते हैं। ऐसा हमारा मानना है। इसी यकीन का सम्मान करते हुए राम के रूप में प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट हनुमानजी के लिए रिजर्व रखी जाएगी, जिसे बेचा नहीं जाएगा। राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान का सम्मान करते हुए इतिहास सुनें। हमने यह महान कार्य अज्ञात तरीके से किया है। हम सभी को भगवान हनुमान की मौजूदगी में बेहद भव्यता के साथ बनाई गई आदिपुरुष देखनी चाहिए।”

16 जून को 5 भाषाओं में रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’

‘आदिपुरुष’ फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है, जबकि टी-सीरीज के बैनर तले इसका निर्माण भूषण कुमार ने किया है। फिल्म में प्रभास राम, कृति सेनन सीता, सनी सिंह लक्ष्मण, सैफ अली खान रावण और देवदत्त नागे हनुमान के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म 16 जून को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।