January 22, 2025
Ai की मदद से सलमान के दिखे कई अवतार:अपना पुराना लुक देखकर इरिटेट हुए भाईजान; बिग बॉस 18 का प्रोमो आउट

AI की मदद से सलमान के दिखे कई अवतार:अपना पुराना लुक देखकर इरिटेट हुए भाईजान; बिग बॉस 18 का प्रोमो आउट

बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2024 को होने वाला है। इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें AI के जरिए सलमान खान का पास्ट और फ्यूचर लुक दिखाया गया है। लेकिन सलमान खान अपने पास्ट के सवालों से काफी इरिटेट नजर आ रहे हैं। इस दौरान सलमान ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि मैं अपना पास्ट देखकर इतना इरिटेट होऊंगा।’ AI के जरिए दिखाया गया सलमान का पुराना लुक यह प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसकी शुरुआत में ‘बिग बॉस’ कहते हैं, ‘मैं खेलूंगा टाइम के साथ जब देखूंगा वर्तमान, भूत और भविष्य काल।’ इसके बाद AI के जरिए सलमान के पुराने लुक को दिखाया जाता है, जो कहता है क्या सलमान, अभी किधर है? इसपर सलमान कहते हैं- कन्फेशन रूम में। फिर वो कहते हैं कि अभी कौन सा कन्फेशन दे रहा है, क्या किया तूने। फिर सलमान कहते हैं- न मैंने कुछ किया है, न तूने कुछ किया है…मुझे नहीं पता था कि मैं अपना पास्ट देखकर इतना इरिटेट होऊंगा। AI के जरिए दिखाया गया सलमान का भविष्य अवतार इसके बाद सलमान का भविष्य AI वर्जन भी नजर आता है, जिसमें उन्हें बुजुर्ग दिखाया गया है। वो कहते हैं- प्यार से समझेगा या थप्पड़ मारके भी समझा सकता हूं। आ रहा हूं, आ रहा हूं यार। इसपर सलमान पूछते हैं- कहां जा रहे हो? तो इसपर बुजुर्ग सलमान कहते हैं- बिग बॉस का 30 का प्रोमो शूट करने। तो सलमान कहते हुए नजर आते हैं, ‘बिग बॉस 30, बिग बॉस अभी भी है?’ भूत, वर्तमान और भविष्य पर आधारित होगा शो का थीम बता दें, टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 18वें सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार भी एक्टर सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आएंगे। पिछली बार की तरह, इसकी शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में होगी। इस बार शो के सेट को ‘टाइम का तांडव’ की थीम के अनुसार डिजाइन किया गया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.