January 18, 2025
Ashish-Vidyarthi marry with Rupali-Barua

Filmi विलेन आशीष विद्यार्थी ने की दूसरी शादी: जानिए कौन हैं दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ…

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी की है।

Ashish Vidyarthi wedding: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी की है। 60 साल की उम्र में यह शादी की है। आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ के साथ शादी की है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। उनके पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स की बधाइयों का भी तांता लग गया है। एक्टर की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई।

गुरुवार को आशीष विद्यार्थी ने कोर्ट मैरिज की है। उन्होंने एक छोटा सा फंक्शन भी रखा, जहां तमाम दोस्त और परिवारवालों ने शिरकत की। नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर और उनकी नई नवेली दुल्हन रुपाली बरुआ ने इस खास मौके पर शादी का जोड़ा पहना। दोनों गले में फूलों की माला डाले नजर आए।

आशीष विद्यार्थी ने अपनी शादी पर कहा, ‘जिंदगी के इस स्टेज पर रुपाली से शादी करना बहुत ही आनंदित फीलिंग है। गुरुवार की सुबह हमने कोर्ट मैरिज की है। इसके बाद हमने शाम को एक गेट-टुगेर भी रखा।’

Ashish Vidyarthi की दुल्हनिया ने भी खुलकर की बात

आशीष विद्यार्थी से रुपाली के साथ मुलाकात और लवस्टोरी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये एक लंबी कहानी है जिसे मैं बाद में फुर्सत से बताना चाहूंगा। रुपाली ने शादी के मौके पर कहा, ‘हम कुछ समय पहले मिले थे। सब अच्छा रहा तो हमने इस मुलाकात को आगे ले जाने का सोचा। दोनों का ही ये विचार था कि हम एक छोटा सा शादी कार्यक्रम भी रखेंगे।’

रुपाली बरुआ से जब आशीष के स्क्रीन रोल्स के बारे में सवाल किया गया कि वह हमेशा से ही बड़े पर्दे पर खूंखार अंदाज में नजर आए हैं तो इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘असल जिंदगी में वह बहुत ही खूबसूरत इंसान हैं। शानदार शख्सियत हैं।’

कौन हैं आशीष विद्यार्थी की दूसरी वाइफ?

आशीष विद्यार्थी की वाइफ रुपाली बरुआ फैशन स्टोर चलाती हैं। वह गुवाहाटी की रहने वाली हैं। वहीं, आशीष की पहली पत्नी का नाम राजोशी विद्यार्थी है जो पेशे से एक्टर, सिंगर और थिएटर कलाकार हैं।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.