Ashish Vidyarthi wedding: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी की है। 60 साल की उम्र में यह शादी की है। आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ के साथ शादी की है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। उनके पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स की बधाइयों का भी तांता लग गया है। एक्टर की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई।
गुरुवार को आशीष विद्यार्थी ने कोर्ट मैरिज की है। उन्होंने एक छोटा सा फंक्शन भी रखा, जहां तमाम दोस्त और परिवारवालों ने शिरकत की। नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर और उनकी नई नवेली दुल्हन रुपाली बरुआ ने इस खास मौके पर शादी का जोड़ा पहना। दोनों गले में फूलों की माला डाले नजर आए।
आशीष विद्यार्थी ने अपनी शादी पर कहा, ‘जिंदगी के इस स्टेज पर रुपाली से शादी करना बहुत ही आनंदित फीलिंग है। गुरुवार की सुबह हमने कोर्ट मैरिज की है। इसके बाद हमने शाम को एक गेट-टुगेर भी रखा।’
Ashish Vidyarthi की दुल्हनिया ने भी खुलकर की बात
आशीष विद्यार्थी से रुपाली के साथ मुलाकात और लवस्टोरी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये एक लंबी कहानी है जिसे मैं बाद में फुर्सत से बताना चाहूंगा। रुपाली ने शादी के मौके पर कहा, ‘हम कुछ समय पहले मिले थे। सब अच्छा रहा तो हमने इस मुलाकात को आगे ले जाने का सोचा। दोनों का ही ये विचार था कि हम एक छोटा सा शादी कार्यक्रम भी रखेंगे।’
रुपाली बरुआ से जब आशीष के स्क्रीन रोल्स के बारे में सवाल किया गया कि वह हमेशा से ही बड़े पर्दे पर खूंखार अंदाज में नजर आए हैं तो इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘असल जिंदगी में वह बहुत ही खूबसूरत इंसान हैं। शानदार शख्सियत हैं।’
कौन हैं आशीष विद्यार्थी की दूसरी वाइफ?
आशीष विद्यार्थी की वाइफ रुपाली बरुआ फैशन स्टोर चलाती हैं। वह गुवाहाटी की रहने वाली हैं। वहीं, आशीष की पहली पत्नी का नाम राजोशी विद्यार्थी है जो पेशे से एक्टर, सिंगर और थिएटर कलाकार हैं।
More Stories
गुरु सद्गुरु के पैर छूते हुए नजर आईं कंगना:’इमरजेंसी’ की सफलता के लिए लिया आशीर्वाद, बोलीं- हमारा सौभाग्य है कि गुरु जी स्क्रीनिंग में आए
करण के साथ फोटो पर कार्तिक आर्यन ने किया रिएक्ट:बोले- मेरे और उनके बीच लव-हेट का रिश्ता; ‘दोस्ताना 2’ के दौरान थीं अनबन की खबरें
सैफ पर हमले के संदिग्ध की तीसरी तस्वीर सामने आई:हमले के 6 घंटे बाद तक बांद्रा स्टेशन में था; सैफ प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट किए गए