एक्टर शहजादा धामी ‘बिग बॉस 18’ से बाहर हो गए है। दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में उन्होंने अपने एविक्शन पर हैरानी जताई। इंटरव्यू में एक्टर ने विवियन डिसेना के बर्ताव पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें अहंकारी कहा। साथ ही, उन्होंने शिल्पा को फेक बताते हुए कहा कि वह अपनी असली पहचान खोती जा रही हैं। विवियन की पर्सनालिटी को लेकर किया खुलासा शहजादा ने कहा, ‘विवियन की असली पर्सनालिटी थोड़ी अलग है। जब आप किसी इंसान से पहली बार मिलते हो तो वो काफी अच्छे से बात करता है, इज़्ज़त से पेश आता है। जैसे हम भी किसी से नई-नई मुलाकात में अच्छे से ही पेश आते हैं। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता है। पहले कुछ दिन, फिर एक हफ्ता, दो हफ्ते; धीरे-धीरे बात करने का तरीका बदलने लगता है। उनकी टोन और बोलने का अंदाज ऐसा हो गया कि मुझे लगा वो थोड़ा असम्मानजनक तरीके से बात करने लगे हैं। ये चीज मैंने नोटिस की। उनकी बातों में अहंकार झलकता था। ऐसे बिहेवियर से काफी अनकंफर्टेबल महसूस होता था। मेरी और उनकी टकरार इन्हीं बातों पर थी और हो भी रही थी। लेकिन मैं उन्हें तमीज से बात करना सिखा सकता था। मैंने सुना कि लोग कहते हैं कि वो मुझसे बड़े हैं। बड़े? अरे भाई, इतना कोई बड़ा नहीं है। बस दो-तीन साल का ही फर्क होगा हमारे बीच। खुद उन्होंने ही अपनी उम्र मुझे बताई है, मुझे नहीं पता वो असल में कितने साल के हैं।’ उनसे पूछा गया कि क्या विवियन के प्रति मेकर्स पक्षपाती है, तो उन्होंने कहा, ‘मैं यह कहूंगा कि अगर उनको घर का लाडला बोल दिया गया, तो उन्होंने उसको बहुत ज्यादा सीरियसली ले लिया है। जो वो दिखा रहे है वो असल में वैसे है नहीं। अगर मैं फिर से उस घर में जाता हूं तो उनको तमीज जरूर सिखाऊंगा।’ अपनी पहचान खो रही हैं घर के अंदर कौन सबसे बड़ा फेक है? इस पर उन्होंने कहा, ‘शिल्पा। वो असल में अपना खेल नहीं खेल रही हैं। वह बहुत सिक्योर गेम खेल रही है। वो दूसरों के बीच फंसकर रह गई हैं। मुझे लगता है कि उन्हें अपनी असली गेम पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे खेलकर वो अपनी पहचान खो रही हैं। उन्हें अपने लिए सही फैसला लेना चाहिए। वो अपना गेम भूल ही गई हैं। उन्हें अपना रियल गेम खेलनी चाहिए।’ मेरे लिए एविक्शन सबसे बड़ा सरप्राइज था अपने एविक्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने नहीं सोचा था कि इस बार मैं एविक्ट हो जाऊंगा। मेरे लिए यह सबसे बड़ा सरप्राइज था। मैं समझ नहीं पा रहा कि कैसे एविक्ट हो गया। यह मेरे लिए बहुत नया था। इतने सारे लोगों के साथ एक घर में रहना एक नई चीज थी। मैंने इस घर में जाकर बोलना सीखा है। मेरी पहले की लाइफ में मैं बहुत कम बोलता था, लेकिन इस घर में मैंने बहुत बातें कीं। मैं और भी बोलना चाहता हूं। अगर मैं वापस जाऊं, तो मैं और बोलूंगा, सही मुद्दों पर बोलूंगा, और अनावश्यक झगड़े नहीं करूंगा।’ उन्होंने आगे बताया, ‘मेरा खेल बहुत अच्छा था। मैंने मजबूत खेला और अगर मैं रहता, तो और भी बातें होतीं। अभी तो मुद्दे इकट्ठा हो गए थे। मेरे पास मुद्दों की कोई कमी नहीं थी। और जब आपके पास मुद्दे होते हैं, तो वो पहले दिन नहीं बनते, बल्कि उन्हें बनने में तीन-चार हफ्ते लगते हैं। अब मेरा खेल मजबूत हो गया था। मैंने सोचा नहीं था कि मैं इतना जल्दी एविक्ट हो जाऊंगा।’ शो में लौटना चाहता हूं आखिर में उन्होंने कहा कि वो इस ट्रॉफी को जीतना चाहते हैं। ‘मुझे वापस जाना है और मुझे ट्रॉफी जीतनी है। मैं इस शो में लौटकर अपनी पहचान बनाना चाहता हूं।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आर्थिक तंगी में हैं शाहरुख के को-स्टार वरुण कुलकर्णी:किडनी की समस्या के चलते हफ्ते में 2-3 बार हो रहा है डायलिसिस, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं
कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान:बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी
‘किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना डरावना लेकिन दिलचस्प एक्सपीरियंस’:एक्टर सिद्धांत गुप्ता बोले- कई बार ऐसा लगा जैसे मैं खुद उसकी तरह सोचने लगा हूं