एक्ट्रेस हिना खान ‘बिग बॉस 18’ में खास मेहमान बनकर नजर आएंगी। आज यानी की 22 नवंबर को वह ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के लिए शूट करेंगी। अपने मजबूत पर्सनालिटी और प्रेरणादायक सफर के लिए जानी जाने वाली हिना घर के कंटेस्टेंट्स को मोटिवेशन और पॉजिटिविटी का मैसेज देंगी। हिना और सलमान खान के बीच गहरा रिश्ता है। ‘बिग बॉस 11’ के दौरान सलमान ने उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी की कई बार तारीफ की थी। उस सीजन में हिना ने अपने गेम और बेबाक अंदाज से सभी को इम्प्रेस किया था। सलमान और हिना को एक बार फिर ‘बिग बॉस’ के मंच पर साथ देखना ऑडियंस के लिए खास पल होगा। कुछ महीने पहले हिना ने अपनी ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज-3 की बात सबके सामने रखी थी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी जर्नी शेयर की। उनकी कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है, जो मुश्किल हालातों का सामना कर रहा है। ऑडियंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह घर के कंटेस्टेंट्स को अपने एक्सपीरियंस से प्रेरित करेंगी और शो के उतार-चढ़ाव से डील करने की सलाह देंगी। हिना का बिग बॉस के साथ पुराना और खास रिश्ता रहा है। ‘बिग बॉस 11’ में वह पहले रनर-अप रहीं। उनके कॉन्फिडेंस और गेम प्लान ने फैंस का दिल जीता था। इस बार, मेहमान के तौर पर उनकी वापसी दर्शकों के लिए खास होगी। हालांकि, हिना हाल ही में फैशन शोज में रैंप वॉक करती नजर आई थीं और उनकी हिम्मत को खूब सराहा गया। लेकिन यह उनकी पहली ऑन-स्क्रीन वापसी होगी। मेकर्स को उम्मीद है कि ‘बिग बॉस 18’ में उनकी मौजूदगी न केवल शो को खास बनाएगी बल्कि उनके फैंस के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ अटैक केस- पुलिस ने फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया:आरोपी को एक्टर के घर के पास ले गई; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
‘रामगोपाल वर्मा ने मेरा करियर खराब नहीं किया’:उर्मिला मातोंडकर बोलीं- नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ करियर, हमेशा आइटम गर्ल समझा गया
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा