मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार सिफत सेहगल, ‘रियलिटी रानिस ऑफ द जंगल’ शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में, सिफत ने बेबीका धुर्वे के प्रति अपनी नापसंदगी जाहिर की। बता दें, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम बेबीका भी इस शो में प्रतियोगी हैं। मैं झगड़ा नहीं करती: सिफत ने कहा, ‘हम सब अलग-अलग लड़कियां हैं। आमतौर पर हम अपने जैसे लोगों के साथ रहते हैं। असली जिंदगी में, अगर किसी को पसंद नहीं आते, तो उनसे मिलना नहीं होता। लेकिन शो में रहना पड़ता है और चैलेंज का सामना करना होता है। मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण था। मैं झगड़ा नहीं करती और आसानी से सबके साथ मिल जाती हूं, लेकिन वहां सभी के साथ मिल पाना आसान नहीं था। वहां बहुत अलग-अलग पर्सनालिटीज थीं।’ बेबीका हर चैलेंज में सहानुभूति हासिल करती थी: बेबीका के बारे में उन्होंने कहा, ‘वे हर चैलेंज में सहानुभूति प्राप्त करती हैं। हर प्रतियोगी की बॉडी टाइप एक-दूसरे से बिलकुल अलग थी। मैं भी बहुत पतली हूं, जबकि कई लोग फिट थे। सबकी बॉडी टाइप अलग-अलग होती है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई किसी के बारे में कुछ बोल रहा था। असल में, सभी एक-दूसरे की बहुत मदद कर रहे थे और कह रहे थे- ‘आप भी कर सकते हैं।’ लेकिन बेबिका के मामले में, मुझे लगता है कि उनके मन में शायद कोई असुरक्षा थी, जिसके कारण उन्होंने खुद को विक्टिम जैसा महसूस किया। उन्होंने सोचा- ‘मैं ऐसी हूं, इसलिए मैं कुछ नहीं कर पाती।’ जबकि सच यह है कि उन्हें उनके शरीर की वजह से नहीं, बल्कि उनकी पर्सनालिटी की वजह से ट्रीट किया जा रहा था।’ पहला चैलेंज सबके लिए मुश्किल था: सिफत ने शो में अपने चैलेंज के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, ‘पहला चैलेंज सबके लिए बहुत कठिन था, क्योंकि हम अचानक वहां पहुंचे और हमें कच्चा मांस दिया गया। यह सच में बहुत अलग था। हमने कभी नहीं सोचा था कि पहले दिन हमें कच्चा मांस दिया जाएगा। इसके अलावा, मेरी पार्टनर क्रिस्टीना (बीजू) को चोट लगी थी। लेकिन उसने चैलेंज में अच्छा काम किया। मुझे लगा कि हम शायद आखिरी पोजीशन में आएंगे। लेकिन उसने मुझे बहुत सपोर्ट किया। दर्द के बावजूद, उसने यह सुनिश्चित किया कि हम लास्ट में न आएं। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। कुल मिलाकर, यह शो बहुत चुनौतीपूर्ण था।’ बता दें, ‘रियलिटी रानिस ऑफ द जंगल’ एक अनोखा महिला सर्वाइवल शो है, जो साहस और ग्लैमर का संगम है। इस शो की होस्टिंग वरुण सूद कर रहे हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना डरावना लेकिन दिलचस्प एक्सपीरियंस’:एक्टर सिद्धांत गुप्ता बोले- कई बार ऐसा लगा जैसे मैं खुद उसकी तरह सोचने लगा हूं
सैफ हमले के समय मौजूद हाउसहेल्प को देंगे सम्मान:बहन सबा बोलीं- भाई और उनके परिवार को सुरक्षित रखने में योगदान दिया; मेड भी हुई थी घायल
हैदराबाद में प्रियंका चोपड़ा ने किया बालाजी मंदिर के दर्शन:माथे पर तिलक लगाए दिखीं, नए सफर का जिक्र कर कमबैक करने का दिया हिंट