January 21, 2025
Bmcm से जुड़े कलाकारों को बकाया पेमेंट मिलनी शुरू:डायरेक्टर अली अब्बास के सपोर्ट में उतरा फिल्म क्रू, बोले उन्होंने सब्सिडी के पैसे से बकाया चुकाया

BMCM से जुड़े कलाकारों को बकाया पेमेंट मिलनी शुरू:डायरेक्टर अली अब्बास के सपोर्ट में उतरा फिल्म क्रू, बोले-उन्होंने सब्सिडी के पैसे से बकाया चुकाया

हाल ही में दैनिक भास्कर ने खुलासा किया था कि पूजा एंटरटेनमेंट के फाउंडर और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर के 7.3 करोड़ रुपए अटका कर रखे हैं। अपनी पड़ताल में भास्कर ने पाया था कि अली ने वासु के खिलाफ डायरेक्टर एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। अब दैनिक भास्कर की खबर का असर हुआ है और फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से जुड़े क्रू मेंबर्स के फंसे हुए पैसे भी मिलने शुरू हो गए हैं। हालांकि ये पैसे वासु भगनानी की कंपनी पूजा फिल्म्स ने नहीं बल्कि अली अब्बास जफर ने चुकाए हैं। इस मामले पर फिल्म से जुड़े कई आर्टिस्ट्स ने अली के पक्ष में बात की है। दरअसल हाल ही में वासु ने भी अली पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने अबु धाबी में फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले सब्सिडी फंड का दुरूपयोग किया है। अब सामने आए क्रू मेंबर्स और आर्टिस्ट्स ने कहा है कि अली ने सब्सिडी के पैसों से हमारे बकाया पैसे चुकाए हैं। इनमें फिल्म के एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख का नाम भी शामिल है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अली अब्बास जफर और हिमांशु मेहरा को धन्यवाद देते हुए लिखा, अबु धाबी से फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए मिली सब्सिडी से अली अब्बास जफर और हिमांशु मेहरा ने मेरी सारी पेमेंट्स मूवी स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन के जरिए दे दी है। फिल्म के एडिटर रहे स्टीवन बर्नार्ड ने कहा, पूजा फिल्म्स की बड़े मियां छोटे मियां में काम करने के दौरान हम सबने एक कॉमन समस्या झेली जो कि पेमेंट से जुड़ी थी। दिन और रात किसी प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान हर किसी को यही लगता है कि उसे फीस सही समय पर पूरी मिले लेकिन अंत में जब काफी सारा पैसा बकाया रहे और फिल्म रिलीज के पांच महीने बाद तक पैसा अटका रहे तो दिक्कत होती है। मैंने बहुत फॉलो अप किए क्योंकि मुझे पिता की तबियत खराब होने की वजह से पैसों की जरूरत थी। इस दौरान अली अब्बास जफर ने मुझे सपोर्ट किया और भरोसा दिलाया कि मुझे मेरा मेहनताना मिलेगा। आखिरकार, अबु धाबी से सब्सिडी मिलने के एक हफ्ते के भीतर ही अली अब्बास जफर फिल्म्स ने मेरा बकाया पूरा पैसा दे दिया है। इन दो आर्टिस्ट्स के अलावा करीब 10 क्रू मेंबर्स ने सोशल मीडिया पर अली अब्बास जफर और उनकी टीम को बकाया पैसा चुकाने के लिए धन्यवाद कहा। इनमें खालिद(एक्टर), शौर्या कोहली (असिस्टेंट डायरेक्टर), दीक्षा प्रधान(असिस्टेंट डायरेक्टर), सौरभ कुमार(एसोसिएट डायरेक्टर), साहब (एक्टर), अनुराग पांडे (एसोसिएट एडिटर), मालविका बजाज (कॉस्टयूम डिजाइनर), रोहेद खान(एक्टर) और मार्किंन (DOP)के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस को भी अबु धाबी सब्सिडी से बकाया पैसे चुकाने की बात सामने आई है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.