टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर स्पाई शो सी.आई.डी (C.I.D) एक बार फिर वापसी कर रहा है। यह शो पिछले 20 सालों से ऑडियंस का दिल जीतता आ रहा है। अब 6 साल बाद यह नए सीजन के साथ लौट रहा है। शूटिंग 12 नवंबर से मुंबई में शुरू होगी बता दें, नए सीजन की शूटिंग 12 नवंबर से मुंबई में शुरू होगी। इस बार टीम मुंबई के अलग-अलग जगहों पर शूटिंग करेगी। चैनल ने पहले एपिसोड का टेलीकास्ट दिसंबर के मिड में करने का फैसला किया है। इस सीजन में लगभग 60 एपिसोड बनाए जाएंगे। ये एपिसोड वीकेंड पर हर हफ्ते शनिवार और रविवार को दो बार टेलीकास्ट होंगे। शूटिंग के दौरान, टीम मुंबई की खास जगहों, पार्कों और बाजारों में फिल्माएगी। इस बार शो में नए किरदार, नई कहानी और दिलचस्प मोड़ भी होंगे। मेकर्स ऑडियंस को दुगनी एंटरटेनमेंट देना चाहती है। नए सीजन की कहानी में ट्विस्ट नए सीजन की कहानी में अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) और दया (दयानंद शेट्टी), जो पहले अच्छे दोस्त थे, अब एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। नए प्रोमो के मुताबिक, उनके बीच का बंधन, जो कभी अटूट था, अब टूट गया है। सी.आई.डी की नींव हिल गई है। एसीपी प्रद्युम्न (शिवाजी साटम) की दुनिया भी पूरी तरह बदलने वाली है। शो का इतिहास सी.आई.डी की शुरुआत 1998 में सोनी टीवी पर हुई थी और यह शो 2018 तक लगातार चला। इस शो ने न केवल ऑडियंस का दिल जीता, बल्कि इसे एक कल्ट सीरियल का दर्जा भी मिला। एसीपी प्रद्युम्न और दया जैसे किरदार आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं। बता दें, पहला सीजन बी. पी. सिंह (ब्रिजेंद्रपाल सिंह) ने क्रिएट किया था। इसे फायरवर्क्स प्रोडक्शन के बैनर तले प्रदीप उप्पूर ने प्रोड्यूस किया था। दूसरा सीजन अब बानीजे एशिया द्वारा प्रोड्यूस होगा।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिली:कॉमेडियन ने अग्रिम जमानत मिलने के बावजूद खुद की गिरफ्तारी की चिंता जताई थी
एल 2 एम्पुरान को बैन करने की मांग खारिज:BJP नेता ने केरल हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका, कोर्ट ने बताया पब्लिसिटी स्टंट
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की आंखों की हुई सर्जरी:पट्टी लगाकर अस्पताल से निकलते हुए दिखे, फैंस के लिए कहा- अभी मुझमें बहुत दम है