एक्टर सलमान खान गणेश पूजा के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर पर गए। इस मौके पर CM शिंदे ने उनको शॉल और गुलदस्ता भेंट किया। सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता खान भी पहुंची थीं। एकनाथ शिंदे ने 15 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सलमान और अर्पिता के साथ की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरें में सलमान और अर्पिता को पूजा-अर्चना करते देखा गया। देखिए तस्वीरें… हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर बप्पा विराजे थे। रविवार 8 सितंबर को अर्पिता ने पति आयुष और पूरे खान परिवार के साथ धूम-धाम से गणपति विसर्जन किया। इस मौके पर अर्पिता के भाई सलमान भी पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे। रिब इंजरी होने के बावजूद भी एक्टर यहां दिल खोलकर डांस करते दिखे। पूरे परिवार ने जमकर डांस किया विसर्जन से सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज में सलमान के अलावा अर्पिता, आयुष, सोहेल, अरबाज, अरहान, निर्वाण और अलीजेह समेत पूरा खान परिवार डांस करते नजर आया। इससे पहले सलमान ने मुकेश और नीता अंबानी के घर पर हुए गणेश उत्सव में भी भाग लिया था। भांजी आयत के साथ आरती करते दिखे थे 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में भगवान गणेश की स्थापना की थी। इस मौके पर सलमान की बहन अर्पिता ने भी घर पर गणपति की स्थापना की। अर्पिता के घर हुई आरती का एक वीडियो सामने आया था जिसमें सलमान खान भांजी आयत की मदद करते हुए उनके साथ आरती करते नजर आए थे। चोटिल हाेने के बावजूद कर रहे सिकंदर की शूटिंग वर्कफ्रंट पर सलमान चोटिल हाेने के बाद भी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके अपोजिट पहली बार साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर जल्द ही कमल हासन के साथ भी एक फिल्म पर काम शुरू करेंगे। सलमान की आखिरी रिलीज ‘टाइगर 3’ थी। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… भांजी आयत से भगवान गणेश की आरती करवाते दिखे सलमान:बहन अर्पिता के घर हुई स्थापना का हिस्सा बने, यूलिया वंतूर भी खान परिवार के साथ मौजूद रहीं 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में भगवान गणेश की स्थापना की है। इस मौके पर सलमान पूरी खबर यहां पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग
मॉडल इशप्रीत कौर हत्याकांड:बॉयफ्रेंड ने बंदूक की नोक पर फांसी पर लटकाया, हत्या से पहले ड्रग्स देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई