January 20, 2025
Ddlj से निकाली जाने वाली थीं सरोज खान:लेट आने पर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने पिता यश चोपड़ा से चिल्लाकर कहा था मैं उसे निकालना चाहता हूं

DDLJ से निकाली जाने वाली थीं सरोज खान:लेट आने पर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने पिता यश चोपड़ा से चिल्लाकर कहा था- मैं उसे निकालना चाहता हूं

साल 1995 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गानों की कोरियोग्राफी सरोज खान ने की थी। हालांकि एक समय ऐसा था जब फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते थे कि वो फिल्म का हिस्सा रहें। उन्होंने सरोज खान के सामने पिता से कहा था कि वो उन्हें फिल्म में नहीं रखना चाहते। कुछ समय पहले ही यशराज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की मेकिंग से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया था। उसमें फिल्म से जुड़े सभी कलाकार फिल्ममेकिंग पर बात करते नजर आए। इस दौरान सरोज खान ने कहा, आदित्य मुझे फिल्म से निकालने वाले थे। मैं एक दिन सेट पर लेट आई थी और वो उस समय एक गाने का फर्स्ट शॉट लेने वाले थे। जिसमें काजोल ब्लैक गाउन और शाहरुख ब्लैक सूट पहने हुए थे। उस समय वो चिल्ला रहे थे और अपने पिता (यश चोपड़ा) से कह रहे थे मैं सरोज जी को फिल्म से निकाल दूंगा। किसी तरह मैं समय पर पहुंच गई उससे पहले कि वो मुझे फिल्म से निकाल दें। अनबन होने के बाद मांगी थी सरोज खान ने माफी फिल्म में सरोज खान कोरियोग्राफर थीं, लेकिन सेट पर हुई अनबन के चलते नाराजगी में आदित्य चोपड़ा ने बाद में उन्हें फिल्म से निकाल दिया था। उन्हें फराह खान ने रिप्लेस किया था, जिन्होंने फिल्म का एक गाना रुक जा ओ दिल दीवानी कोरियोग्राफ किया था। फिल्म के कामयाब होने के बाद सरोज खान ने आदित्य चोपड़ा से उन्हें कम आंकने के लिए माफी मांगी थी, लेकिन दोनों ने कभी फिर साथ काम नहीं किया। शाहरुख खान ने कर दिया था फिल्म करने से इनकार बताया जाता है कि आदित्य चोपड़ा इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को कास्ट करना चाहते थे, हालांकि यश चोपड़ा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख खान को अप्रोच किया था। शाहरुख ने ये कहते हुए फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था कि वो विलेन के रोल कर रहे हैं और रोमांटिक रोल नहीं करेंगे। शाहरुख के इनकार के बाद आदित्य चोपड़ा ने सैफ अली खान को फिल्म ऑफर की, लेकिन उन्होंने भी फिल्म रिजेक्ट कर दी। इसी तरह आमिर ने भी फिल्म ठुकरा दी। आखिरकार आदित्य चोपड़ा ने फिर एक बार शाहरुख से जिद की और इस बार वो मान गए। इस तरह फिल्म में राज का रोल शाहरुख और सिमरन का रोल काजोल को मिला। बताते चलें कि 1995 से लेकर आज तक ये फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में लगी हुई है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.