फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से अपील की है कि वे तुर्किये कंटेंट का बहिष्कार करें और स्पष्ट रुख अपनाएं। FWICE ने यह कदम भारत और तुर्किये के बीच बढ़ते तनाव के कारण उठाया है। इससे पहले FWICE ने भारतीय प्रोड्यूसर से तुर्किये का बहिष्कार करने की अपील की थी। भारतीय प्रोड्यूसर्स से तुर्किये का बहिष्कार की अपील की थी दरअसल, फेडरेशन FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने बुधवार को एक लेटर लिखकर सभी भारतीय फिल्ममेकर से रिक्वेस्ट की थी कि तुर्किये को शूटिंग लोकेशन के तौर पर चुनने से पहले सोचें। उन्होंने भारत के राष्ट्रीय हितों को प्रभावित करने वाले मामलों में पाकिस्तान के प्रति तुर्किये के बढ़ते समर्थन का हवाला दिया है। लेटर में कहा राष्ट्र पहले आता है लेटर में कहा गया था- ‘FWICE हमेशा से इस बात पर अडिग रहा है कि राष्ट्र सबसे पहले है। हालिया घटनाक्रमों और तुर्किये द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में लगातार रुख अपनाने के मद्देनजर, जिससे सिक्योरिटी और राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में चिंताएं पैदा की हैं। हमारा मानना है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के हित में नहीं है कि वह किसी भी ऐसे रूप में इन्वेस्ट या कोलैब करें, जो अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे देश का समर्थन या लाभ पहुंचाए। तुर्किये का रुख न केवल कूटनीतिक रूप से बल्कि अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी देखा गया है, जहां उसने भारत के संप्रभु हितों के विपरीत रुख अपनाया है। चूंकि यह इंडस्ट्री भारतीय मिट्टी और संस्कृति में गहराई से निहित है, इसलिए हम अपने देश की गरिमा या सुरक्षा को कमजोर करने वाली कार्रवाइयों के प्रति उदासीन नहीं रह सकते। भारत में काफी लोकप्रिय हैं तुर्किये शो भारत में तुर्किये के शोज को काफी पसंद किया जाता है। ‘डे ड्रीमर’, ‘एंडलेस लव’, ‘लव इज़ इन द एयर’ और ‘गोल्ड बॉय’ जैसे शोज दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। ये शो लगभग सभी प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। ———— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए तुर्की से दूरी जरूरी:पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की का फिल्म इंडस्ट्री करे बहिष्कार: FWICE की अपील द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भारतीय प्रोड्यूसर से तुर्किये का बहिष्कार करने की अपील की है। फेडरेशन FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने एक लेटर लिखकर सभी भारतीय फिल्ममेकर से रिक्वेस्ट किया है कि तुर्किये को शूटिंग लोकेशन के तौर पर चुनने से पहले सोचें। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सामंथा और राज के अफेयर को मिली हवा!:फिल्ममेकर की पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
पाक समर्थक तुर्की-अजरबैजान को लेकर बड़ा फैसला:AICWA ने की यहां शूटिंग, प्रोजेक्ट न करने की अपील, कलाकारों के वीजा रद्द करने की भी मांग
‘युद्ध कोई नहीं चाहता, पर विकल्प नहीं बचा था’:अजय देवगन ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना को किया सलाम, पीएम मोदी की तारीफ