Parineeti Chopra and Raghav Chadha wedding:राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) उदयपुर की होटल द लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल की सात फेरों की रस्म कुछ मिनट पहले ही पूरी हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में घरवाले, रिश्तेदार और कुछ खास करीबी मौजूद थे। आपको बता दें कि रविवार को दोपहर करीब 3.15 बजे राघव अपनी दुल्हनिया लेने शाही अंदाज में बरात लेकर निकले थे। राघव की बरात शाही नावों पर निकली थी। उनकी बरात में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवत मान भी शामिल हुए थे। बता दें कि बराती बने भगवत मान ने बरात में जमकर डांस भी किया।
6 बजे पूरी हुई परिणीति-राघव की शादी की रस्म
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में शाम करीब 6 बजे पूरी हुई। उदयपुर की होटल द लीला पैलेस में फूलों से सजे मंडप में परिणीति-राघव ने सात फेरों के साथ शादी की सारी रस्मों को पूरा किया। बता दें कि इससे पहले होटल लीला पैलेस में शाम 4 बजे वरमाला हुई थी और इसके बाद राघव विंटेज कार में मंडप तक पहुंचे और परिणीति के साथ फेरे लिए। हालांकि, अभी तक दोनों की शादी की फोटोज सामने नहीं आई है और फैंस दोनों की वेडिंग फोटो देखने का इंतजार कर रहे हैं।
परिणीति-राघव का वेडिंग आउटफिट
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो राघव चड्ढा ने शादी में अपने डिजाइनर मामा पवन सचदेवा द्वारा तैयार किए आउटफिट पहने थे। जबकि परिणीति के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा लहंगा डिजाइन किया था। कपल की शादी की थीम पेस्टल कलर थी तो सभी इसी थीम के आउटफिट में नजर आए।
परिणीति-राघव का ग्रैंड रिसेप्शन
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अब की शादी हो गई है। खबरों की मानें तो रात 8 बजे से द लीला पैलेस में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई सेलिब्रिटीज के शामल होने की उम्मीद है। बता दें कि इस मौके पर सानिया मिर्जा, मनीष मल्होत्रा, भाग्यश्री, आदित्य ठाकरे, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित अन्य सेलेब्स शामिल होंगे।
More Stories
गुरु सद्गुरु के पैर छूते हुए नजर आईं कंगना:’इमरजेंसी’ की सफलता के लिए लिया आशीर्वाद, बोलीं- हमारा सौभाग्य है कि गुरु जी स्क्रीनिंग में आए
करण के साथ फोटो पर कार्तिक आर्यन ने किया रिएक्ट:बोले- मेरे और उनके बीच लव-हेट का रिश्ता; ‘दोस्ताना 2’ के दौरान थीं अनबन की खबरें
सैफ पर हमले के संदिग्ध की तीसरी तस्वीर सामने आई:हमले के 6 घंटे बाद तक बांद्रा स्टेशन में था; सैफ प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट किए गए