PM मोदी का आदमपुर दौरा: बॉलीवुड एक्टर ने किया पोस्ट:करण कुंद्रा बोले- पीएम का एस-400 के साथ पोज देना बड़ा कदम, ये मेरा निजी अनुभव

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस (जालंधर) पहुंचे। जालंधर से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल करण कुंद्रा ने इस पर खुशी जताई है। अभिनेता करण कुंद्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी की उस तस्वीर की भी तारीफ की, जिसमें पीएम मोदी एस-400 के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का अनुभव है। बता दें कि करण कुंद्रा मूल रूप से जालंधर के रहने वाले हैं। वह अक्सर जालंधर आते रहते हैं। अभिनेता करण कुंद्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा- “आदमपुर में एस400 के साथ पोज देना मोदी जी का सबसे बड़ा कदम था। यह मेरे लिए बहुत ही निजी अनुभव था, क्योंकि मेरा परिवार आदमपुर से ताल्लुक रखता है। मेरे पिता अपनी युवावस्था में वहीं से वायुसेना में शामिल हुए थे। मेरे पिता कहते हैं कि आज वह जो कुछ भी हैं, वह भारतीय वायुसेना से मिले प्रशिक्षण, शिक्षा और अनुशासन की बदौलत हैं, जय हिंद”। अब पढ़ें, किस फोटो पर हो रही इतनी चर्चा बता दें कि पाकिस्तान की आर्मी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि जालंधर के आदमपुर एयरबेस पर तैनात एस-400 मिसाइल सिस्टम को हमने ध्वस्त कर दिया है। आदमपुर एयरबेस तक पाकिस्तान की एक भी मिसाइल या ड्रोन पहुंच तक नहीं पाई। पाकिस्तान आर्मी द्वारा झूठी तस्वीरें तक दिखा दी गईं। ऐसे में जब प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे तो उनकी एक तस्वीर खींची गई, जिसमें पीएम मोदी के पीछे एस-400 मिसाइल सिस्टम लगा हुआ नजर आ रहा था। बिना बोले पीएम मोदी का ये पाकिस्तान आर्मी को जवाब था कि आदमपुर का एस-400 मिसाइल सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है। 28 मिनट तक चला पीएम मोदी का आदमपुर में संबोधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को आदमपुर एयरपोर्ट से सटे एयरबेस पर पहुंचे थे। जहां पीएम मोदी ने जवानों का मनोबल बढ़ाया और भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके बाद जवानों को 28 मिनट संबोधित भी किया। जिसमें पीएम मोदी ने कहा- भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post