PM मोदी से मिले बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा:बोले- यह मेरा सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य, पीठ थपथपाकर काम करते रहने को प्रेरित किया

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। इस मुलाकात को उन्होंने अपने लिए एक बड़ा सम्मान और सौभाग्य बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी पीठ थपथपाई है। इससे उन्हें अपने फील्ड में अच्छा काम करने और देश की उन्नति में योगदान देते रहने की प्रेरणा मिलती है। इस मुलाकात के दौरान रणदीप की मां आशा हुड्‌डा और बहन डॉ. अंजली हुड्‌डा भी उनके साथ थीं। हुड्‌डा ने ये PHOTOS शेयर किए… एक्टर रणदीप ने सोशल मीडिया पर ये बातें लिखीं… एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद 3 तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उनके साथ पर हुड्डा ने लिखा – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है। उन्होंने आगे लिखा- प्रधानमंत्री के विचार, ज्ञान और भविष्य को लेकर उनकी सोच हमारे महान देश को हमेशा प्रेरित करती है। जब उन्होंने पीठ थपथपाई तो मुझे अपने क्षेत्र में और भी बेहतर काम करने के साथ देश की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा मिली। मुलाकात के दौरान हमने दुनिया में अपनी धाक जमा रहे भारतीय सिनेमा के बारे में बात की। इसके अलावा हमने फिल्मों में सच्ची कहानियों की ताकत और भारत सरकार के नए OTT (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म पर भी चर्चा की। यह विश्व स्तर पर भारतीय आवाज को बढ़ावा देगा। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर