बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में दुबई में हुए SIIMA (साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स) अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं। इस मौके पर ऐश के साथ उनकी बेटी आराध्या भी मौजूद थीं। इस इवेंट से मां-बेटी के कई वीडियोज वायरल हैं। जहां अवॉर्ड नाइट के रेड कार्पेट पर ऐश अपनी बेटी को चूमती नजर आईं। वहीं मां को जब स्टेज पर अवॉर्ड मिला तो आराध्या उनके फोटोज कैप्चर करती दिखीं। ऐश को मिला बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड
इस अवॉर्ड नाइट में ऐश्वर्या को फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया। इवेंट में ऐश और उनकी बेटी फिल्म में अपने को-स्टार रहे चियां विक्रम के साथ बैठी नजर आईं। वर्कफ्रंट पर बॉलीवुड में ऐश्वर्या आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई ‘फन्ने खान’ में नजर आई थीं। इसके बाद वो सिर्फ मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ के दोनों पार्ट में नजर आईं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
भारत में कोल्डप्ले का पहला कॉन्सर्ट आज मुंबई में:70 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद; अहमदाबाद शो के लिए एक्स्ट्रा टिकट जोड़े गए
दिलजीत की फिल्म ‘पंजाब-95’ 7 फरवरी को रिलीज होगी:पूरी फिल्म, कोई कट नहीं, भारत में नहीं दिखाई जाएगी, जसवंत खालड़ा के संघर्ष पर आधारित
गुरु सद्गुरु के पैर छूते हुए नजर आईं कंगना:’इमरजेंसी’ की सफलता के लिए लिया आशीर्वाद, बोलीं- हमारा सौभाग्य है कि गुरु जी स्क्रीनिंग में आए