Swara bhaskar married with Fahad: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद संग से शादी कर ली है। स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपनी शादी की पिक शेयर करके फैंस को खुशखबरी दी है। स्वरा की तस्वीर में वे अपने हाथों में मेहंदी लगाए हुए दिखाई दे रही हैं। स्वरा ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इसमें उन्होंने अपनी रियल लाइफ लव स्टारी को बया किया है।
स्वरा ने शेयर किया वीडियो
स्वरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दोनों के बीच की कैमेस्ट्री एक प्रोटेस्ट के दौरान शुरु होती दिख रही है। नवविवाहिता ने बताया कि फहाद अहमद के साथ उनकी पहली सेल्फी भी सरकार के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान ली गई थी। फहद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में बुलाया था। वहीं एक्ट्रेस ने सॉरी कहते हुए ट्विटर पर लिखा था कि मैं मजबूर हूं, यहां शूटिंग से निकल पाना संभव नहीं है, तो अभी नहीं आ पाऊंगी, इस बार माफ करना दोस्त, कसम से, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी ।
स्वरा भास्कर ने फहाद से की कोर्ट मैरिज
स्वरा भास्कर ने आगे बताया कि फहाद के साथ उनकी मुलाकात 2019 दिसंबर में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी । धीरे – धीरे दोनों अच्छे फ्रेंड बन गए, ये दोस्ती रिलेशनशिप में भी बदल गई। वहीं दोनों ने इस रिश्ते को ऑफीशियल करने का ऐलान कर दिया है। स्वरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कई बार आप चीजों को खुद से दूर देखते हैं, बड़ी चीजों पर फोकस करते हो जो शायद आपके करीब होती हैं, वहीं ये आपके पास हैं, इसके बारे में आपको कोई अंदाजा ही नहीं होता है। हम मोहब्बत की तलाश कर रहे थे, लेकिन हमें पहले फ्रेंडशिप मिली, इसके बाद हम दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे, फहद जिरार अहमद, तुम मेरे दिल में हो, दिल में उथल-पुथल है, पर यह सिर्फ तुम्हारा है.”।
सपा नेता है फहाद अहमद
स्वरा भास्कर के पति फहाद सपा नेता हैं, वे महाराष्ट्र सपा युवजन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं । स्वरा भास्कर के पति बरेली के बहेड़ी निवासी हैं। फहाद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की है। . वे इस समय टाटा इंस्टीट्यूट मुंबई से किसी विषय में पीएचडी कर रहे हैं। स्वरा और फहाद की मुलाकात CAA, NRC प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी।
More Stories
गुरु सद्गुरु के पैर छूते हुए नजर आईं कंगना:’इमरजेंसी’ की सफलता के लिए लिया आशीर्वाद, बोलीं- हमारा सौभाग्य है कि गुरु जी स्क्रीनिंग में आए
करण के साथ फोटो पर कार्तिक आर्यन ने किया रिएक्ट:बोले- मेरे और उनके बीच लव-हेट का रिश्ता; ‘दोस्ताना 2’ के दौरान थीं अनबन की खबरें
सैफ पर हमले के संदिग्ध की तीसरी तस्वीर सामने आई:हमले के 6 घंटे बाद तक बांद्रा स्टेशन में था; सैफ प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट किए गए