‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के फैंस के लिए बुरी खबर है। शो का हिस्सा रह चुके एक्टर ललित मनचंदा ने सुसाइड कर लिया है। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) ने खबर की पुष्टि की है। सिंटा ने एक्टर को अपना सदस्य बताते हुए इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ललित ने अपने मेरठ वाले में घर में खुदकुशी की है। पुलिस को ललित का शव पंखे से लटका मिला था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। ललित की परिवार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर रविवार की रात अपने कमरे में गए, जब अगली सुबह उन्हें चाय के लिए जगाने फैमिली वाले पहुंचे तो उनका शव पंखे से लटका मिला। घरवालों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। एक्टर अपने पीछे परिवार में वाइफ तरु मनचंदा, 18 साल का बेटा उज्जवल और बेटी श्रेया मनचंदा छोड़ गए हैं। आर्थिक तंगी के कारण डिप्रेशन में थे एक्टर बता दें कि ललित पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी और मेंटल हेल्थ को लेकर परेशान थे। आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने मुंबई छोड़ दिया था और अपने होमटाउन मेरठ चले गए थे। एक्टर लंबे समय से बेरोजगार थे। इस वजह से वो डिप्रेशन में चले गए थे। उन्हें कोविड के बाद से ही कोई काम नहीं मिल रहा था। ललित तारक मेहता के अलावा कई क्राइम शो का हिस्सा रह चुके थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
उदयपुर के युवक ने ‘केसरी 2’ में गाया इमोशनल-सॉन्ग:कहा-मुंबई में सफलता पाना मुश्किल नहीं, बस पूरी लगन के साथ काम करना जरूरी
टाइगर श्रॉफ की जान को खतरा!:मुंबई पुलिस को कॉल कर बोला शख्स- एक्टर को मारने के लिए मिले 2 लाख; गिरफ्तारी के बाद बताया सच
‘पापा की मौत का इस्तेमाल कर करियर नहीं बनाया’:इरफान खान के बेटे पर लगे थे आरोप, बाबिल बोले- अगर ऐसा होता तो आज स्ट्रगल नहीं करता