TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंट्रोवर्सी पर दिया रिएक्शन:बोले- हमेशा ईमानदारी से काम किया, जब कोई गलत आरोप लगाता है तो दुख होता है

टीवी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अक्सर सुर्खियों में रहता है। कभी यह शो कलाकारों की रुख़सती को लेकर चर्चा में रहता है, तो कभी मेकर्स पर मानसिक उत्पीड़न (मेंटल हैरेसमेंट) जैसे आरोप लगाए जाते हैं। इसी बीच अब प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि ये आरोप उन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत परेशान करते हैं। असित मोदी ने कहा, ‘मैं कभी भी कलाकारों से अलग नहीं रहा। अगर कोई समस्या होती है, तो वे हमेशा मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मैंने हमेशा ईमानदारी से काम किया है और शो को सबसे ऊपर रखा है। मैंने कभी भी निजी लाभ के बारे में नहीं सोचा। ऐसे घटनाक्रमों से मुझे दुख जरूर होता है, लेकिन यह जिंदगी का हिस्सा है।’ असित मोदी ने कहा, जो एक्टर्स शो छोड़ चुके हैं। उन्होंने मेरे खिलाफ कई बातें कही हैं। हालांकि, कोई बात नहीं। मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा। उन्होंने मेरे शो में काम किया है और TMKOC की सफलता में उनका भी योगदान है। भले ही मैंने शो को लीड किया, लेकिन यह सबकी मेहनत से ही फेमस बन पाया है। मैं अकेले इसे यहां तक नहीं ला सकता था। उन्होंने कहा, हम एक ट्रेन की तरह हैं। कुछ डिब्बे पटरी से उतर सकते हैं। लेकिन ट्रेन चलती रहती है। मुझे बुरा तो लगता है। लेकिन मैं उन्हें माफ कर देता हूं, क्योंकि अगर मैं मन में कोई शिकायत रखूंगा, तो मैं खुश नहीं रह सकूंगा और लोगों को हंसा भी नहीं पाऊंगा।’ अक्सर विवादों में रहता है शो बता दें कि शो में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक ने हाल ही में लीगल विवाद के चलते शो छोड़ दिया था। इतना ही नहीं पलक ने मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि आज तक मेरे 21 लाख से ज्यादा रुपए का भुगतान भी नहीं किया गया है। वहीं, पलक से पहले भी जेनिफर मिस्त्री, शैलेश लोढ़ा समेत कई कलाकार अपने-अपने कारणों से यह शो छोड़ चुके हैं। ———— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. अब आसान नहीं होगा ‘तारक मेहता..’ का कंटेंट यूज करना:दिल्ली हाईकोर्ट ने मेकर्स के पक्ष में सुनाया फैसला, प्रोड्यूसर असित मोदी ने जताई खुशी टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में मेकर्स ने उन यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट्स के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा जो शो के वीडियो और डायलॉग्स का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर