कनाडा में आसमान से गिरी आफत, 32 करोड़ किमी दूर से आकर पृथ्वी पर हुआ ब्लास्ट​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News दुनिया में पहली बार उल्कापिंड के गिरने की आवाज रिंग कैमरे में रिकॉर्ड हुई. कनाडा के रहने वाले लौरा केली और जो वेलैडियम ने 2024 में अपने घर के बाहर निशान पाया. जांच में पता चला कि यह उल्कापिंड 4.5 अरब साल पुरानी चोंड्राइट सामग्री से बना था और 32.9 करोड़ किमी दूर से आया.