चीन की अटक गई सांसे, 3 एयरक्राफ्ट कैरियर जा पहुंचे उसके दरवाजे तक​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Pacific steller 2025: चीन का फिलीपींस, वियतनाम, ताइवान और मलेशिया के समुद्री क्षेत्र पर कब्जे की संकट बढ़ गया है. चीन की नौसेना नंबर के लेहाज से आज दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है . उसी का जोर वो छोटे देशों पर चलाता है. अब फिलिपींस सागर के हिस्से में भी वह दखल देता रहता है. लेहाजा यह पैसिफिक स्टेलेर 2025 अभ्यास उसकी नींद तोड़ने के लिए काफि है