अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Israel Hamas ceasefire Live Updates: दुनिया में एक बड़े युद्ध का अंत हो गया. इजरायल-हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते पर सहमति बन गई है. जी हां, गाजा में संघर्षविराम के लिए हमास और इजरायल के बीच समझौता हो गया है. मध्यस्थों ने कहा कि ये संघर्षविराम रविवार से लागू होगा. इसके तहत गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा किया जाएगा. 15 महीने से जारी संघर्ष में फिलिस्तीनी इलाके तबाह हो गए हैं और पूरे मध्य पूर्व में तनाव है.
दुनियावालों सुकून की सांस लो! गाजा जंग का अंत, सीजफायर पर सहमत इजरायल-हमास
Leave a Comment
Related Post