अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News अमेरिका वह देश है जहां बंदूकें लोगों से ज्यादा हैं. यहां पर शक्तिशाली सेना वाली राइफलें-बंदूक खरीदने पर नियम काफी लचीले हैं. लोगों के बीच सुरक्षा को लेकर बंदूक खरिदने का कल्चर है. लेकिन, उनके ही बच्चे इन बंदूकों को लेकर स्कूल पहुंचते हैं और गोलीबारी करते हैं. हाल के महीनों में सामूहिक गोलीबारी की घटनाओं, विशेषकर नाबालिगों द्वारा की गई गोलीबारी के मामले बढ़ गए हैं.