January 22, 2025
पैसे, पासपोर्ट, इत्र और... मरते वक्त याह्या सिनवार के पास क्या क्या था, देखिए

पैसे, पासपोर्ट, इत्र और… मरते वक्त याह्या सिनवार के पास क्या-क्या था, देखिए​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Yahya Sinwar Death News: हमास नेता याह्या सिनवार मारा गया. इजरायल ने अपने दुश्मन नंबर एक याह्या सिनवार को खल्लास कर दिया. गाजा में घुसकर याह्या सिनवार को मारकर इजरायल ने अपना बदला पूरा कर लिया. याह्या सिनवार ही वह शख्स था, जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल को सबसे बड़ा जख्म दिया था. हमास ने इजरायल पर रॉकेट-मिसाइलों से हमला किया था, जिसमें खूब कत्लेआम मचा था. इसके बाद से ही इजरायल ने गाजा को धुआं-धुआं कर रखा है. इजरायली फोर्स ने गुरुवार को पुष्टि की कि हमास नेता याह्या सिनवार उसके हमले में मारा गया. खुद बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा कि सिनवार की मौत गाजा जंग का अंत नहीं, बल्कि अंत की शुरुआत है. बुलेटप्रूफ जैकेट में रहने वाले सिनवार की जब मौत आई, तो उसकी कोशिश बेकार हो गई. उसे कोई भी नहीं बचा पाया.

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.