यूक्रेन को ठंड में तड़पा कर मारना चाहते हैं पुतिन! क्या है ‘सर्द-ए-सितम’ प्लान

यूक्रेन को ठंड में तड़पा कर मारना चाहते हैं पुतिन! क्या है 'सर्द ए सितम' प्लानयूक्रेन को ठंड में तड़पा कर मारना चाहते हैं पुतिन! क्या है 'सर्द ए सितम' प्लान

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध में शांति के अटकलों के बीच हमले और तेज हो गए हैं. युद्ध के बीच रूस ने यूक्रेन पर लगभग 200 मिसाइलें और ड्रोन दागे. यह हमला यूक्रेन के पावर ग्रीड पर था. अब सवाल उठने लगा है कि क्या पुतिन ने सर्दी वाला प्लान बना लिया है. क्या रूस यूक्रेनियों को ठंड में तड़पा कर मारना चाहता है. आइए इस खबर में जानते हैं इसके बारे में.