अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News वाइल्डलाइफ पार्क में जाने पर कई बार लोग शेर, बाघ जैसे जानवरों को देख वीडियो बनाने के लिए उतावले हो जाते हैं. लेकिन ये गलती कई बार जानलेवा साबित भी हो सकती है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिलेगा, जब शेर ने टूरिस्ट्स को अहसास दिला दिया कि उन्हें कार के अंदर क्यों रहना चाहिए.