अजरबैजान प्लेन को रूस ने मारा? US ने दिखाए ‘सबूत’ तो भड़के पुतिन, बोले- झूठ…​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News अजरबैजान एयरलाइंस की 38 सवारियों वाली फ्लाइट कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. पश्चिमी मीडिया और देश आरोप लगा रहे हैं कि रूस ने मिसाइल से हमला कर मार गिराया है. विमान के पीछे वाले हिस्से में निशान छर्रे के निशान से अटैक का साफ पता चल रहा है. इस हादसे 38 लोग मारे गए. हालांकि रूस ने किसी भी प्रकार के हमले से इंकार कर दिया है.