अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की आहट से पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित भारत के कई राज्यों की टेंशन बढ़ा दी है. उधर सात समंदर पार हरिकेन ऑस्कर ने फिडेल कास्त्रो के देश क्यूबा में भारी तबाही मचाई है. अब यह तूफान बहामास की तरफ बढ़ रहा है. ऑस्कर ने सबसे छोटे हरिकेन के रूप में रिकॉर्ड बनाया है. इसने मौसम विज्ञानियों को भी चौका दिया है.