चीन के खिलाफ ब्रह्मोस का ‘चक्रव्यूह’, इंडोनेशिया भी खरीद रहा सबसे घातक मिसाइल​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News BRAHMOS MISSILE: चीन की अगर कमर तोड़नी है तो उसके एनर्जी ट्रेड को निशाना बनाना होगा. यह बात साउथ चाइना सी में चीन के प्रताड़ित देश भी जानते हैं. उसका इलाज अब भारतीय ब्रह्मोस के तौर पर ढूंढ लिया है. फिलीपींस के बाद अब इंडोनेशिया भी ब्रह्मोस की खरीद करने की पूरी तैयारी तक चुका है. 

Related Post