अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Himba Tribe of Namibia:आप नहाते हैं या नहीं नहाते हैं, ये एक बिल्कुल व्यक्तिगत मामला है. कुछ लोग दिन में कई बार नहाते हैं और कुछ कई दिनों तक नहीं नहाते. इसीलिए दुनिया भर में नहाने को लेकर अलग-अलग मान्यताएं और चलन हैं. धरती पर एक ऐसी जनजाति भी है, जिसकी महिलाएं जिंदगी में केवल एक बार नहाती हैं. लेकिन फिर भी उनके शरीर गंदे नहीं रहते. हां, इसके लिए वे लोग खास तरह का स्नान करते हैं.