अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News 70 साल के लियोन वैन बिल्जन का मानना था कि उन्होंने अपने बंदी शेरों रैम्बो, नकीता और कैट्रिन के साथ एक रिश्ता बना लिया है. वे बेखौफ उनके साथ घूमते थे. लेकिन उनमें से एक ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया और वे असहाय होकर झुंड से घिर गए. तीनों ने मिलकर जान ले ली.