ट्रूडो का जाना भारत के लिए कैसे है अच्छी बात, क्या कनाडा संग तल्खी होगी खत्म?​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Justin Trudeau Resignation: जस्टिन ट्रूडो के राज में भारत और कनाडा के बीच संबंध अबतक के सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच गए. ट्रूडो वोट-बैंक पॉलिटिक्‍स के नाम पर बेवजह खालिस्‍तानी चरमपंथियों का समर्थन करते रहे. हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या के मामले में उन्‍होंने भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.