भूकंप के 300 झटके, सांसत में आई लोग की जान, सताने लगा ज्वालामुखी फटने का डर​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Earthquake News Today: ग्रीस में वैसे तो अक्सर ही छोटे-मोटे भूकंप महसूस किए जाते हैं, लेकिन शुक्रवार से लेकर अब तक 300 भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया है. इनमें से कुछ भूकंप की तीव्रता तो रिक्टर स्केल पर 5 तक मापी गई है. इन भूकंपों से घबराए लोगों को ज्वालामुखी विस्फोट का डर सताने लगा.