मोदी-जिनपिंग नहीं…पुतिन से मिलेगा एक और खास शख्स, यूक्रेन की छाती क्यों फटी?​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Russia News: पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बाद अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की मुलाकात होने वाली है. अप्रैल 2022 के बाद पहली बार उन दोनों की गुरुवार को कजान में मुलाकात हो सकती है. यूक्रेन ने इस मुलाकात की आलोचना करते हुए कहा है कि यह ‘संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठा को नुकसान’ पहुंचाता है. 

Related Post