अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Under Ground Village: धरती पर कई ऐसी जगहें है जिसे देख आप कहेंगे कि यह पाताल लोक है. इस जगह को देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी दूसरी दुनिया में हैं. यहां हजारों लोग कई सालों से भूमिगत होकर रह रहे हैं. यहां के ज्यादातर घर जमीन के अंदर बने हुए हैं. ऊपर से देखने पर पूरा इलाका समतल दिखता है, लेकिन जमीन के नीचे हजारों घर हैं.