यूक्रेन ने हथिया ली वह जगह, जहां रूस ने चखा था जीत का स्वाद, हिटलर गया था हार

Russia Ukraine War: 6 अगस्त 2024 को यूक्रेन की सेना रूस के कुर्स्क वाले क्षेत्र पर कब्जा कर लेती है. 500 स्क्वार किलोमीटर वाला यह क्षेत्र रूस के लिए काफी अहम है. यह वहीं हिस्सा है जहां रूस ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना को हराया था. अब देखना होगा कि यूक्रेन का यह जीत 2 साल से अधिक समय से चले आ रहे जंग में कितना महत्वपूर्ण साबित होता है.

Related Post