January 21, 2025
वो देश जहां भारतीयों को होता है अमीरी का अहसास, 1 रुपये के बन जाते हैं 500

वो देश जहां भारतीयों को होता है अमीरी का अहसास, 1 रुपये के बन जाते हैं 500​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Indian Rupee Makes You Feel Rich: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये लगातार गिरावट हो रही है. मंगलवार को भी डालर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट जारी रही और एक डॉलर का मूल्य 84.40 रुपये हो गया. ये तो थी डॉलर की बात. लेकिन कुछ ऐसे देश भी हैं भारतीय रुपये का मूल्य अधिक है. ऐसे में उन देशों की यात्रा करना एक आकर्षक विचार हो सकता है. क्योंकि इन देशों में घूमने के लिए आपको रुपये के बदले ज्यादा पैसे मिलेंगे. इस तरह आप अपना यात्रा बजट बढ़ा सकते हैं. यह वित्तीय लाभ इन देशों को और अधिक किफायती बना सकता है और अधिक खर्च करने का अवसर मिलेगा. जिससे यहां घूमना अपेक्षाकृत किफायती होगा. दुनिया भर में काफी ऐसे देश हैं जहां भारतीय रुपया स्थानीय मुद्रा से अधिक मूल्य रखता है. (Input- TOI)

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.