अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Brunei: ब्रुनेई, दक्षिण पूर्व एशिया का एक छोटा सा देश है. बोर्नियो आईलैंड पर बसे इस देश का पूरा नाम ब्रुनेई दारूस्सलाम है. ब्रुनेई का शुमार हैप्पीनेस इंडेक्स में दुनिया के शीर्ष देशों में किया जाता है. ब्रुनेई की सरकार गरीब लोगों को हर साल मुफ्त जमीन और घर उपलब्ध करवाती है. इसके लिए सरकारी योजनाएं भी चलती हैं. क्षेत्रफल के मामले में ब्रुनेई भारत के सिक्किम से भी छोटा है. लेकिन अमीरी के मामले में ये दुनिया में 13वें स्थान पर है. यहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय भारत से कई गुना ज्यादा है.
वो मुस्लिम देश जो गरीबों को देता है फ्री घर, एरिया में छोटा पर अमीरी में अव्वल
Leave a Comment
Related Post