सोने-सा जगमगाया आबू धाबी का ये मंदिर, सालभर में इतना भगवा हुआ मुस्लिम देश​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर ने अपनी पहली वर्षगांठ भव्य और हृदयस्पर्शी समारोह के साथ मनाई, जो यूएई के ‘वर्ष की समुदाय’ को समर्पित थी. इस आयोजन में यूएई के नेतृत्व, समुदाय के नेताओं और हजारों भक्तों की उपस्थिति ने एकता, सेवा और आध्यात्मिक उत्थान के वर्ष को दर्शाया. मंदिर के पहले वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस तरह से मंदिर की सजावट की गई, उसने सबका ध्यान खींच लिया. 

Related Post