स्पेन में बाढ़ का ऐसा कहर, कचरे से निकल रही लाशें, दिल चीर देगी भयावह तस्वीर​

स्पेन में बाढ़ का ऐसा कहर, कचरे से निकल रही लाशें, दिल चीर देगी भयावह तस्वीरस्पेन में बाढ़ का ऐसा कहर, कचरे से निकल रही लाशें, दिल चीर देगी भयावह तस्वीर

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News स्पेन में बाढ़ ने कहर मचा दिया है. बाढ़ में फंस कर मरने वालों की संख्या 217 हो गई हैं. स्पेन के पूर्वी हिस्से में अचानक आई भीषण बाढ़ के तीन दिन बाद बचावकर्मी शुक्रवार को भी फंसी कारों और इमारतों में शवों की तलाश कर रहे थे. कई लोग अब भी लापता हैं. बाढ़ इतनी विनाशकारी थी कि यह रास्ते में आने वाली हर चीज को बहा ले गई. यहां देखिए भयावह तस्वीर. (सभी फोटो- AP) 

Related Post