250KM की रफ्तार से तबाही लाया तूफान, खतरे में 2 लाख जिंदगी, पानी बिजली सब बंद​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Cyclone Garance: भारत में मौसम बिगड़ चुका है. मगर, लगभग 4000 किलोमीटर दूर हिंद महासागर में साइक्लोन गारेंस तबाही मचा रहा है. 234 किलोमीटर की रफ्तार से आए इस तूफान में लोगों की घर, छत सब उड़ गया है. लोग बीच समंदर बिना पानी और बिजली के जीने को मजबूर हैं.