4548 KM दूर 2 दिनों से एयरपोर्ट पर फंसे हैं 400 भारतीय यात्री, जानिए वजह​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News IndiGo News: मुंबई और नई दिल्‍ली आ रहे इंडिगो के 400 यात्री इस्तांबुल एयरपोर्ट पर दो दिनों से फंसे हुए थे. इन यात्रियों का आरोप है कि उन्हें खाना-पानी तक नसीब नहीं हुआ. गुस्‍साए यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली. एयरलाइन का कहना है कि फ्लाइट ऑपरेशनल कारणों से लेट हुई है.