47 भारतीयों को बना लिया था ‘साइबर गुलाम’, डेटिंग ऐप स्कैम चलाने को किया मजबूर​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Indian in Laos: लाओस में भारतीय दूतावास ने पिछले महीने 13 भारतीयों को बचाकर स्वदेश भेजा था. भारतीय दूतावास ने शनिवार को जारी बयान में लाओस सरकार से साइबर स्कैम केंद्रों के संचालन में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया. 

Related Post