Bangladesh Quota reform Movement: पड़ोसी बांग्लादेश में हालात बेकाबू होने के बाद शनिवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है। आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी की घटनाएं बढ़ने से पूरे देश में अशांति कायम है। कानून-व्यवस्था का संकट पैदा होने के बाद सेना ने मोर्चा संभाला। उधर, बांग्लादेश में रह रहे भारतीय अब अपने वतन लौटने को मजबूर हैं। ढाका से सैकड़ो स्टूडेंट्स किसी तरह छुप-छुपाकर वापस लौट रहे हैं। साधन का फिक्र किए बगैर किसी भी उपलब्ध व्यवस्था से भारतीय स्टूडेंट्स भारत-बांग्लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर पर पहुंचकर क्रॉसिंग प्वाइंट्स से अपने देश आ रहे हैं। बीएसएफ स्टूडेंट्स की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार निगहबानी कर रहा है।
बीएसएफ कर रहा निगहबानी
विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए वह लगातार इमिग्रेशन, एयरपोर्ट्स, भूमि बंदरगाहों के अधिकारियों के साथ बीएसएफ के साथ सहयोग में है। एक रिपोर्ट के अनुसा, 778 भारतीय छात्र विभिन्न भूमि बंदरगाहों के माध्यम से सफलतापूर्वक भारत लौट आए हैं। वहीं,लगभग 200 छात्र ढाका और चटगांव एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर भारत वापसी किए हैं। तमाम भूटानी और नेपाली स्टूडेंट भी अपने देश वापसी के लिए फौरी तौर पर भारतीय छात्रों के साथ ही यहां आ गए हैं। यहां से वह अपने देश वापस लौटेंगे। हाइकमीशन ने बताया कि बांग्लादेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अभी भी 4,000 से अधिक छात्रों के साथ नियमित संपर्क में है। मंत्रालय ने बताया कि 8500 से अधिक भारतीय छात्र यहां पढ़ाई करते हैं। जबकि 15 हजार से अधिक भारतीय यहां विभिन्न वजहों से रहते हैं।
कर्फ्यू की वजह से फंसे स्टूडेंट
बंग्लादेश में अशांति की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है। देखते ही गोली मारने का आदेश है। विदेश मंत्रालय या भारतीय दूतावास अभी कोई रास्ता नहीं निकाल सका है। ऐसे में छात्रों को वतन वापसी के लिए अब फ्लाइट की सहायता नहीं मिल पा रही है। बांग्लादेश से लौटे एक भारतीय छात्र ने बताया कि कई छात्रों ने हवाई टिकट बुक करवाए थे। लेकिन कर्फ्यू लगा होने के कारण वे एयरपोर्ट नहीं जा सके। कई उड़ानें रद्द भी कर दी गईं।
आरक्षण के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन से स्थितियां बेकाबू
बांग्लादेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को नौकरी में आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया गया है। देश में सेनानियों को आरक्षण दिए जाने के खिलाफ बड़ी संख्या में युवा व छात्र सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन काफी हिंसात्मक हो चुका है। जगह-जगह हिंसा और आगजनी हो रही है। पूरा बांग्लादेश हिंसा की चपेट में आ चुका है। हिंसा में सवा सौ से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को सरकारी टीवी के हेडक्वार्टर को फूंक दिया। दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने जेल पर कब्जा जमाने के बाद वहां कैदियों को छुड़ाया और फिर जेल में आग लगा दी।
More Stories
खालिस्तान प्रेम में यह कैसा डर्टी गेम? कनाडा ने उगला जहर तो भारत ने भी धो दिया
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने PM मोदी को बताया नेताओं में चैंपियन
जिसका डर था वही हुआ, 32 पेज की बुकलेट से सनसनी, यूरोप में बज गई जंग की घंटी!