France newly appointed PM Gabriel Attal: फ्रांस में गैब्रिएल अटल को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने मंगलवार को नए पीएम के नियुक्ति का ऐलान किया। ग्रैबिएल अटल, दुनिया के पहले गे राष्ट्राध्यक्ष हैं।
सबसे युवा प्रधानमंत्री
फ्रांस सरकार में गैब्रिएल अटल, शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे। वह फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे। गैब्रिएल अटल की उम्र 34 साल है। सबसे युवा पीएम गैब्रिएल अटल, पहले समलैंगिक होंगे जो प्रधानमंत्री बना है।
एलिजाबेथ बोर्न का इस्तीफा
सोमवार की देर रात फ्रांस की निवर्तमान पीएम एलिजाबेथ बोर्न का इस्तीफा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने स्वीकार कर लिया। 62 वर्षीय एलिजाबेथ की जगह मैक्रां ने शिक्षा मंत्री गैब्रिएल को नया पीएम नियुक्त किया है।
More Stories
यूक्रेन के खजाने पर ट्रंप की टेढ़ी नजर, जेलेंस्की के सिर से तारा छीनने की धमकी
इधर कनाडाई पुलिस तलाश रही, उधर भारत में आ धमकी ED की टीम, कांड ही कुछ ऐसा था
‘मिनी इंडिया’ है वो देश, जहां अगले माह जा रहे पीएम मोदी, भोजपुरी बोलते हैं लोग